bablusah

Feb 19 2024, 18:14

देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सही उपायुक्त ने बज्रगृह-सह- डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिनांक 19 फरवरी को कुमैठा स्टेडियम स्तिथ बज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने देवघर, मधुपुर एवं सारठ विधानसभा हेतु बनाये गए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते हुए किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि किसी प्रकार कि परेशानी उत्पन्न न हो इसके लिए पूर्व से सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें। आगे उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय के अलावा मूलभूत सुविधाएं, बिजली की निरंतर उपलब्धता तथा मतदान से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किए जाने वाले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त संख्या में अग्निशमक यंत्र, Fire Extinguisher व अग्निशमन हेतु अन्य उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त अधिकारी, मतदान कर्मी की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, भवन व विद्युत प्रमंडल के अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

Feb 19 2024, 15:12

देवघर: इनर व्हील क्लब देवघर ने देवघर पुलिस को भेंट किए 25 रोड बैरिकेट्स।
देवघर: इनर व्हील क्लब देवघर ने अपने सामाजिक सहयोगी के भूमिका को निभाते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है । उन्होंने देवघर पुलिस को रोड बैरिकेट्स जो की सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होते हैं उपहार स्वरूप भेंट दिए हैं। इस बार इनकी संख्या 25 है। यह वेरीकेट्स नगर थाना में एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव एवं अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में अध्यक्ष सारिका साह एवं सचिव अर्चना भगत द्वारा भेंट किया गया। ज्ञात हो की इन रोड बैरिकेट्स के स्पॉन्सर सिसकान टीएमटी बार है जिसके लिए अध्यक्ष एवं इनर व्हील के सदस्यों ने इनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इन्होंने इनर व्हील की अपील पर यह बैरिकेट्स प्रदान किए हैं ।एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव  ने क्लब के इस पहल की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया । इनर व्हील क्लब आशा करती है कि उनका यह छोटा सा प्रयास शहर को थोड़ा और अधिक सुरक्षित बनाने में सहायक होगा। इस मौके पर अध्यक्ष एवं सचिव के अलावे क्लब की मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति साह ,पीपी रूपा छावछाड़िया एवं सदस्य विभा सिंह भी उपस्थित थी।

bablusah

Feb 17 2024, 17:00

देवघर: जननायक कर्पूरी ठाकुर को पुण्यतिथि पर किया याद।
देवघर: लोहिया-कर्पुरी मंच के बैनर तले आज स्थानीय कर्पुरी चौक देवघर में उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष रमनीकांत ठाकुर ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वाधीनता सेनानी और सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर जन जन दिलों में है। उनके जन्म शताब्दी वर्ष में केन्द्र सरकार द्वारा भारतरत्न से सम्मानित किया। इसके वे हकदार थे। इस अवसर पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह, राजा साहनी , सर्वोदय विद्यालय के निदेशक रविशंकर साह, राजकुमार ठाकुर , भीम ठाकुर, समाजसेवी सुनील गुप्ता, मजदूर नेता संजय मंडल,जय प्रकाश ठाकुर,अनिल चंद्रवंशी, जलेश्वर ठाकुर, विपिन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुरी कमेटी की और से बहुत बहुत आभार और हृदय की गहराई से धन्यवाद,,

bablusah

Feb 17 2024, 15:45

देवघर जीवन बीमा होती तो अजय के आश्रितों को मिलता सहारा। देवघर मैं पत्रकारों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन।

देवघर:आज आईएसएम जेडब्लू के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने उपायुक्त को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा.मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपे गए इस मांग पत्र में लातेहार के युवा पत्रकार और ऐसोसिएशन के पलामू प्रमंडल प्रभारी अजय सिन्हा की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत की सीआईडी जांच की मांग की गई.इसके अलावा दिवंगत पत्रकार अजय के आश्रितों को मुआवजा,पत्नी को एक नौकरी और दो बच्चों को निशुल्क शिक्षा की मांग भी मांग पत्र में की गई है.इस पर उपायुक्त द्वारा मांगपत्र को अग्रसारित करने की बात कही गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ऐसोसिएशन के देवघर जिला अध्यक्ष जीतन कुमार और महासचिव चमन कुमार ने कहा कि राज्य में पत्रकारों को बीमा और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं के लिए बीते 15 सालों से सभी पत्रकार संगठन मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार का इस पर ध्यान ही नहीं है. जीतन कुमार ने कहा कि देश में न तो पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो रहा है और न राज्य सरकार द्वारा बीमा या पेंशन दिया जा रहा है.उन्होने कहा कि आज अगर झारखंड में बीमा योजना लागू हुई होती तो अजय के आश्रितों को थोड़ा सहारा मिल गया होता. *पत्रकारों ने उठाया देवघर प्रेस क्लब भवन का मुद्दा* ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने देवघर प्रेस क्लब भवन निर्माण के बाद भी अब तक पत्रकारों को समर्पित न होना और प्रेस क्लब के विधिवत चुनाव पर भी चर्चा की.इस मुद्दे पर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाई और तुरंत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु तलब किया.उपायुक्त ने कहा कि जब भवन बनकर तैयार हो गया है तो उसका विधिवत उपयोग होना चाहिए. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से इम्तियाज अंसारी,बबलू साह,परमजीत राय,राजेश सिन्हा,गुड्डू झा,विक्की,रामाकांत मालवीय,संजय यादव,पप्पू यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.

bablusah

Feb 17 2024, 15:04

देवघर मैं होने वाले शिव बारात की तैयारी की पहली बैठक की गई बहुत से विषयों पर चर्चा हुआ
देवघर: में आयोजित होने वाले शिवरात्रि शिव बारात को लेकर प्रथम बैठक आयोजित हुई देवघर के सांसद आवास शिव धाम में यह बैठक आयोजित की गई मौके पर कमिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे पहली बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से शिवरात्रि शिव बारात को बेहतर बनाने के लिए टिप्स लिए गए मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मुकेश पाठक ने बताया कि इस बार शिव बारात भव्य रूप से मनाई जाएगी पिछले वर्ष कम समय रहने के कारण थोड़ी त्रुटियां रह गई थी लेकिन इस बार भव्य और व्यापक पैमाने पर शिव बारात निकाली जाएगी जिसमें लोक परंपरा आकर्षक झांकियां और सिने स्टार से सजी शिव बारात होगी इस बारात में मुख्य रूप से युवाओं को जागरूक करने के लिए तंबाकू निषेध पर थीम बनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सदस्य रीता चौरसिया ने बताया कि इस बार शिव बारात में अयोध्या के राम मंदिर का भी थीम रखा गया है पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और सभी कार्यकर्ता लोगों से अनुरोध करेंगे की वह सभी अपने-अपने घरों को सजा इसके अलावा सभी परिवार इसमें सम्मिलित हो और खास बात यह है कि इस बार शिवरात्रि का रूट लाइन और भी विस्तृत किया जा रहा है

bablusah

Feb 16 2024, 19:28

देवघर नावाडीह पंचायत की महिलाओं के समूह ने मुलाकात कर अबुआ आवास योजना में अनियमितता को लेकर उपायुक्त से मिले
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर से आज दिनांक 16.02.2024 को देवघर प्रखंड के नावाडीह पंचायत में रह रहे महिलाओं के समूह ने मुलाकात कर अबुआ आवास योजना में अनियमित्ता से जुड़े मामले की जानकारी दी, जिसपर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए को उप विकास आयुक्त को जांच कर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि "अबुआ आवास योजना" राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। ऐसे में योग्य लाभुकों के चयन में बरती गई अनियमितता को लेकर जाँच कर दोषियों को चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र जाँच प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

bablusah

Feb 16 2024, 19:14

देवघर के सूचना भवन में आज राहुल कुमार भारती ने निवर्तमान जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार से पदभार ग्रहण किया
देवघर: के सूचना भवन में आज राहुल कुमार भारती ने नऐ जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में नि वर्तमान डीपीआरओ रवि कुमार से पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर पदभार लेने के बाद श्री भारती ने कहा कि शिव के नगरी में सेवा का मौका मिला है इसलिए पहले शिव को प्रणाम।उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं को जन जन तक ले जाना प्रचार प्रसार के माध्यम से ले जाना प्राथमिकता होगी।लोकसभा चुनाव भी नजदीक है इसमें मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बना कर कार्य किया जायेगा।रिश्ते आगे बढ़ेगा तो काम करने में मजा आयेगा। वही निवर्तमान डी पी आर ओ रवि कुमार ने कहा की वे 6वर्ष यहा रहे तथा सरकार व प्रशासन को जो निर्देश मिला उसपर कार्य किया।श्रावणी मेला ,भादो मेला सहित अन्य मेला बेहतरीन ढंग से कार्य किया। इस कार्य में मीडिया का सहयोग सर्वोपरी रहा है। यह सहयोग नए डी पी आर ओ को भी मिले यही आशा है।उन्होंने कहा की देवघर पी आर डी का नाम ऊंचा हो यही कामना है। मौके पर लिपिक विक्रमजीत,ए पी आर ओ रोहित विद्यार्थी, पूजा वर्मा, निर्भय ओझा, उपेंद्र सिंह, रामनिवास सिंह सहित देवघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

bablusah

Feb 16 2024, 18:18

देवघर: कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को फ्रिज करना।
देवघर: केन्द्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर से अपनी तानाशाह रवैया को अपनाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया। यहां तक युवा कांग्रेस के खाते को भी फ्रीज किया गया। इस पर देवघर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या और नहीं तो क्या है? कल दिनांक 15 फरवरी को ही भाजपा के द्वारा काला धन को सफेद बनाने वाली चुनावी ऐलेक्ट्रोल बांड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए इसे बंद करने का आदेश दिया है।इस योजना के माध्यम से भाजपा के खाते में 2019 से यानि महज पांच वर्षों में करीब 6565 करोड़ राशि जमा हुआ है। जब सुप्रीम कोर्ट के पांच माननीय न्यायधीशों ने यह माना कि ऐलेक्ट्रोल बांड में चंदा दाता की पहचान को गोपनीय रखना अनुचित है। दानदाताओं को जानना देश के हर नागरिक का अधिकार है। सभी चंदादाता की जानकारी चुनाव आयोग को अपने पोर्टल के माध्यम से देने के निर्देश मिलते ही देश के तानाशाह प्रधानमंत्री और उनकी भाजपा की नींद हराम हो गई। अपनी गलत नीतियों का पर्दाफाश होने तथा अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर उनका ध्यान भटकाने के लिए तथा कांग्रेस को ध्वस्त करने की मानसिकता से ठीक चुनाव पहले देश के एक बड़े विपक्षी दल कांग्रेस का सभी बैंक खाता फ्रीज किया जाता है। जो लोकतंत्र के इतिहास में एक काला धब्बा साबित होगा। देश के तानाशाह कांग्रेस से इतना डर गया है कि इसे कुचलने का हर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह जानना चाहिए कि जिस कांग्रेस ने कई कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराने से लेकर लोकतंत्र को बचाने तक दी है। चाहे जितने जुल्म और सितम कर लें। कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर हर गांव कस्बे,टोले, मोहल्ले तक जा कर भाजपा की चाल चरित्र को उजागर करते रहेगी और इनकी विपक्ष विहीन देश बनाने की मंशूबा को विफल करते रहेगी। हमारी ताकत देश की जनता है न कि पैसा, हमारा विश्वास यहां के न्याय पालिका पर है। अब मोदी जी को बताना पड़ेगा कि पार्टी फंड में इतना पैसा कहां से आया। किनके पैसों से करोड़ों के कई आलिशान दफ्तर बने हैं। चुनाव में पानी के तरह बहाए जाने वाले तथा विधायकों के खरीदने वाले पैसे कोन देता है। भाजपा की ऐसी दुर्भावना ग्रस्त कार्रवाई पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा #DEMOCRACYUNDERATTACK ट्रेंड चला कर अपना विरोध दर्ज किया। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।

bablusah

Feb 16 2024, 17:59

देवघर: झारखंड सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में देवघर जिला से बादल पत्रलेख एवं हफीजुल को मंत्री बनाने पर खुशी जाहिर
देवघर: झारखंड सरकार के पहले मंत्रीमंडल विस्तार में देवघर जिला से बादल पत्रलेख को पुनः मंत्री बनाए जाने पर देवघर जिला कांग्रेस की ओर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने खुशियां जाहिर करते हुए उन्हें बधाई संदेश एवं शुभकामनाऐं दी। इस पर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः मंत्री का पद भर दिया जाना यह खुशी की बात है। इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभार व्यक्त किया। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी मंत्रियों के साथ देवघर जिला से पुनः हफीजुल हसन को भी मंत्री बनाए जाने पर उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्नम संजय ने भी आज शपथ लिए कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि आलाकमान का निर्णय सराहनीय हैं। अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फिर से देवघर जिले को दो मंत्री का सौगात दिया। इससे राज्य के साथ देवघर जिला का अपेक्षित विकास जारी रहेगा। देवघर जिला कांग्रेस कमिटी के सभी सम्मानित नेता,जिला पदाधिकारी,सदस्य गण,सभी अग्रणी संगठनों तथा विभागों के नेता,पदाधिकारी,सभी प्रखंड,नगर,मंडल एवं पंचायतों के अध्यक्ष,पदाधिकारी के साथ तमाम कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा खुशियां जाहिर करते हुए शुभकामनाऐं देने का सिलसिला जारी है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,मणिकांत यादव, अवधेश प्रजापति,गणेश दास,अनुराग आनंद,महादेव पंडित,शिवशंकर मंडल, मोजीब खान,रवि बर्मा,राहुल राज,आशुतोष पासवान,धर्मेंद्र सिंह,रवि पांडेय,आफताब आलम,पीयूष झा, मुकेश यादव,मो मुशर्रफ, मकसूद आलम आदि ने भी नये मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को बधाई संदेश दिया।

bablusah

Feb 16 2024, 16:04

देवघर 16 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय बैठक हुई।
देवघर: 16 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची अवस्थित पुरानी विधानसभा सभागार में झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के एक दिवसीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय सांसद राज्यसभा खीरू महतो अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें राज्य भर के प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य सभी जिलों जिला अध्यक्ष और सम्मानित साथी सम्मिलित हुए । जिसमें मुख्य रूप से पांच प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किए गए । 1 पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनाई गई इसके लिए बधाई शुभकामना । 2 पार्टी के पुन: एनडीए में शामिल होने पर, झारखंड प्रदेश जनता दल एनडीए के घटक दल के रूप में कार्य करेगी । 3 झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड भी लोकसभा में एनडीए के घटक दल के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी । 4 सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाए । 5 विधानसभा चुनाव में विषय में चिन्हित कर विधानसभा वार तैयारी की जाए । और अंततः विशेष रूप से देश के सर्वमान्य नेता एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन कार्यक्रम झारखंड में किया जाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर से पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर नाथ दास एवं प्रदेश सचिव बेनी माधव झा सम्मिलित हुए । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ने यह जानकारी दी।